General Knowledge

Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download

Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download

Q.219 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए है?

(a) एमएस राव(b) केके गोखले(c) जेएस पालीवाल(d) एनवी रमना

उत्तर देखें
2021-04-06 : हाल ही में, जस्टिस “एनवी रमना (N. V. Ramana)” भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किए गए है। राष्ट्रमपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बता दे की वर्तमान सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त, 2022 तक है। वह आंध प्रदेश हाई कोर्ट के पहले ऐसे जज होंगे जो सीजेआई बनेंगे। तेलुगू भाषियों की बात करें तो वह दूसरे होंगे क्योंकि के सुब्बा राव भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

Q.218 :  हाल ही में, कौन अपने सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

(a) राजस्थान(b) ओडिशा(c) उत्तराखंड(d) मणिपुर

उत्तर देखें
2021-04-05 : हाल ही में, राजस्थान राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) शुरू की है। इसके साथ ही राजस्थान भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहाँ प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। बता दे की इसमें आर्थिक रूप से ग़रीबों को बिना किसी प्रीमियम के यह बीमा मिलेगा। जबकि अन्य सभी परिवारों योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। योजना से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी परिवार योग्य होंगे।

Q.217 :  प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय समुद्र दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 01 अप्रैल को(b) 02 अप्रैल को(c) 05 अप्रैल को(d) 06 अप्रैल को

उत्तर देखें
2021-04-05 : हाल ही में, 05 अप्रैल 2021 को पुरे भारत में राष्ट्रीय समुद्र दिवस (National Maritime Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की राष्ट्रीय समुद्र दिवस प्रतिवर्ष 05 अप्रैल को ही मनाया जाता है, जबकि विश्व समुद्र दिवस प्रतिवर्ष सितंबर महीने के अंतिम गुरूवार को मनाया जाता है।

Q.216 :  हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘शशिकला जावलकर’ का निधन हुआ है, वह थी?

(a) अभिनेत्री(b) गायक(c) लेखक(d) गणितज्ञ

उत्तर देखें
2021-04-04 : हाल ही में, मशहूर एक्ट्रेस शशिकला (Shashikala Jawalkar) का 4 अप्रैल 2021 को 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। 100 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभा चुकीं शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था। ध्यान दे की भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को लेकर उन्हें 2007 में पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा उन्हें 2009 में वी शांताराम अवॉर्ड्स के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट से भी नवाजा गया था।

Q.215 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, क्षमता निर्माण आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है?

(a) विकास पारीक(b) आदिल जैनुलभाई(c) मनीष दारूवाला(d) जयंत मंडेला

उत्तर देखें
2021-04-03 : हाल ही में, क्वालिटी काउन्सिल ऑफ इंडिया (QCI) के प्रमुख “आदिल जैनुलभाई” को सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत स्थापित क्षमता निर्माण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नौकरशाही में व्यापक सुधार लाने के लिए यह मिशन शुरू किया गया है। इसके अलावा “रामास्वामी बालासुब्रमण्यम” को आयोग का सदस्य (एचआर) तथा “प्रवीण परदेसी” को सदस्य (प्रशासन) नियुक्त किया गया है।

Q.214 :  हाल ही में, किसे सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अंकिता पटेल(b) सुमन चौधरी(c) मल्लिका श्रीनिवासन(d) वैष्णवी प्रजापत

उत्तर देखें
2021-04-03 : हाल ही में, ट्रैक्टर एंड फॉर्म इक्यूपमेंट (TAFE) लिमिटेड की चेयरमैन “मल्लिका श्रीनिवासन” को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB-Public Enterprises Selection Board) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की यह पहली बार है, जब किसी निजी क्षेत्र से PESB का प्रमुख नियुक्त किया गया है। PESB सरकारी कंपनियों के बड़े पदों पर नियुक्ति के लिए सेलेक्शन करता है। PESB में एक अध्यक्ष और तीन पूर्णकालिक सदस्य शामिल होंगे। एम के गुप्ता और रिटायर्ड एडमिरल शेखर मितल PESB के दो अन्य सदस्य हैं।

Q.213 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के नए महानिदेशक बने है?

(a) मुखमीत एस भाटिया(b) दिलीप कुमार शाह(c) राजकुमार शर्मा(d) सूर्यदेव घोखले

उत्तर देखें
2021-04-02 : हाल ही में, मुखमीत एस. भाटिया को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का नया महानिदेशक बनाया गया है। बता दे की भाटिया झारखंड काडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं तथा उन्हें केंद्र और राज्य स्तर के प्रशासन और संगठनों में काम करने का लंबा अनुभव है। इससे पहले वह केंद्र सरकार के वित्त मामलों के विभाग में अवर सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। वह झारखंड सरकार में श्रम एवं रोजगार विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रधान सचिव रह चुके हैं।

Q.212 :  प्रतिवर्ष ‘विश्व ऑटिज्म दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 31 मार्च को(b) 01 अप्रैल को(c) 02 अप्रैल को(d) 30 मार्च को

उत्तर देखें
2021-04-02 : हाल ही में, 02 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में विश्व ऑटिज्म दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 02 अप्रैल को ही मनाया जाता है। ऑटिज्म (स्वलीनता), एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिससे ग्रस्त लोगों में व्यवहार से लेकर कई तरह की दिक्कतें होती हैं। ऑटिज्म के शुरुआती लक्षण 1-3 साल के बच्चों में नजर आते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस मनाया जाता है।

Q.211 :  हाल ही में, जारी ‘वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट-2021’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(a) 124वां(b) 140वां(c) 145वां(d) 152वां

उत्तर देखें
2021-04-02 : हाल ही में, जारी वैश्विक आर्थिक मंच की वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट 2021 (Global Gender Gap Report 2021) में 156 देशों की सूची में भारत को 140वां स्थान मिला है। पाठकों को बता दे की वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात सूची 2020 में भारत का स्थान 153 देशों की सूची में 112वां था।

Q.210 :  हाल ही में, किसे 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला है?

(a) गोविंदा(b) रजनीकांत(c) अनिल कपूर(d) मिथुन चक्रवर्ती

उत्तर देखें
2021-04-01 : हाल ही में, सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा हुई है। बता दे की ये फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड है। इससे पहले सिनेमा में शानदार योगदान के लिए ये अवार्ड 50 बार अलग-अलग हस्तियों को दिया जा चुका है। अब 51वां अवार्ड सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।

Q.209 :  हाल ही में, एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में किसे भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक चुना गया है?

(a) SBI(b) HDFC(c) PNB(d) AXIS

उत्तर देखें
2021-03-31 : हाल ही में, एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में HDFC बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक चुना गया है। पाठकों को बता दे की HDFC बैंक पिछले कुछ वर्षों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) व्यवसाय के परिवर्तन के चलते इस पुरस्कार का योग्य विजेता बना है।

Q.208 :  हाल ही में, किस लेखक को वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान मिला है?

(a) डॉ. आयुष भार्गव(b) डॉ. नन्दकुमार ऋषि(c) डॉ. वैभव दास(d) डॉ. शरणकुमार लिंबाले

उत्तर देखें
2021-03-31 : हाल ही में, के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा डॉ. शरणकुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास “सनातन” को वर्ष 2020 के सरस्वती सम्मान (Saraswati Samman 2020) के लिए चुना गया है। पाठकों को बता दे की मराठी भाषा का यह उपन्यास 2018 में प्रकाशित हुआ था। मराठी उपन्यास सनातन मुगल और ब्रिटिश कालखंड के इतिहास पर नए रूप में प्रकाश डालता है। यह संपूर्ण कालखंड राजा-महाराजाओं की लड़ाइयों और संधियों का कालखंड रहा। इस कालखंड का सामाजिक इतिहास इस उपन्यास ने उजागर किया है।

Q.207 :  हाल ही में, 66वें फिल्मफेयर अवार्ड में किसे ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला है?

(a) आमिर खान(b) इरफान खान(c) रणवीर सिंह(d) अनिल कपूर

उत्तर देखें
2021-03-30 : हाल ही में, 66वें फिल्मफेयर अवार्ड (Filmfare Awards 2021) दिए गये है, जिसमे बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिवंगत इरफान खान को मिला। ये अवार्ड उन्हें फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” के लिए मिला। इसके अलावा अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) अवार्ड मिला। अलाया फर्नीचरवाला को बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवार्ड फिल्म “जवानी जानेमन” के लिए मिला है।

Q.206 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘भारतीय खाद्य निगम’ के नए चेयरमैन व एमडी बने है?

(a) अतीश चंद्र(b) राजेश धवन(c) गणेश दिनकर(d) जमन चौधरी

उत्तर देखें
2021-03-26 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, वरिष्ठ आईएएस सौरभ गर्ग को UIDAI का नया CEO बनाया है। इसके अलावा महाराष्ट्र कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण” का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं 1994 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्र को “भारतीय खाद्य निगम” का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है।

Q.205 :  हाल ही में, किसे ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण’ का चेयरमैन बनाया गया है?

(a) चन्द्रशेखर सिन्हा(b) विमल जैन(c) संजीव कुमार(d) दिवाकर गुप्ता

उत्तर देखें
2021-03-26 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, वरिष्ठ आईएएस सौरभ गर्ग को UIDAI का नया CEO बनाया है। इसके अलावा महाराष्ट्र कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण” का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं 1994 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्र को “भारतीय खाद्य निगम” का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है।

Q.204 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, UIDAI के नए CEO बने है?

(a) संजीव मित्तल(b) सौरभ गर्ग(c) विष्णु प्रजापत(d) हसन अहमद

उत्तर देखें
2021-03-26 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, वरिष्ठ आईएएस सौरभ गर्ग को UIDAI का नया CEO बनाया है। इसके अलावा महाराष्ट्र कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण” का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं 1994 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्र को “भारतीय खाद्य निगम” का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है।

Q.203 :  हाल ही में, किसे वर्ष 2020 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार मिला है?

(a) लता मंगेशकर(b) श्रेया घोषाल(c) आशा भोसले(d) सुनिधि चौहान

उत्तर देखें
2021-03-26 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार प्रसिद्द गायिका आशा भोसले को वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (Maharashtra Bhushan Award 2020) से सम्मानित किया जाएगा। पाठक ध्यान दे की महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार वर्ष 1996 में शुरू किया गया था। दिवंगत लेखक पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे को पहली बार इस सम्मान से नवाजा गया था। इसके बाद 1997 में लिजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Q.202 :  हाल ही में, किसे वर्ष 2020 के लिए ‘व्यास सम्मान’ मिला है?

(a) रविन्द्र चतुर्वेदी(b) शरद पगारे(c) आलोक नागर(d) विनीत भोसले

उत्तर देखें
2021-03-25 : हाल ही में, वरिष्ठ साहित्यकार शरद पगारे (Sharad Pagare) को वर्ष 2020 के लिए केके बिड़ला फाउंडेशन की तरफ से व्यास सम्मान (Vyas Samman 2020) की घोषणा की गई है। पाठकों को बता दे की यह सम्मान उन्हें वर्ष 2010 में आए उनके उपन्यास “पाटलीपुत्र की सम्राज्ञी” के लिए दिया गया है।

Q.201 :  हाल ही में, किस राज्य ने भारत का पहला जानवरों का एम्बुलेंस नेटवर्क शुरू किया है?

(a) कर्नाटक(b) झारखण्ड(c) आंध्रप्रदेश(d) केरल

उत्तर देखें
2021-03-24 : हाल ही में, आंध्रप्रदेश सरकार ने जानवरों के इलाज के लिए एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की है। ये क्लीनिक 108 सेवाओं की तर्ज पर बनाए जा रहे है। ताकि यहाँ लाये जाने आने वाले हर ज़रूरतमंद जानवर की मदद की जा सके। इस एम्बुलेंस नेटवर्क में कुल मिलाकर 175 मोबाइल एम्बुलेंस होंगी। इस सेवा को शुरू करने का मकसद यह की हर जानवर को समय पर सही इलाज मिल सके।

ध्यान दें -> अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मिल रहा हो तो कमेंट करके हमें बताएं |

Thanks!

Page: 1 2 3 4 5

admin

View Comments

  • kya yahan aap daily current affairs provide krte hain ?
    agar haan, to batayen ki kin kin bhashao men provide krte hain.

  • 1970me hindi ki visam paristhiti me engineering hindi me pass karne per konsa award milna chahiye

Share
Published by
admin

Recent Posts

MA Final Education Books in Hindi PDF

MA Final Education Books in Hindi PDF MA Final Education Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Previous Mathematics Books in Hindi PDF

MA Previous Mathematics Books in Hindi PDF MA Previous Mathematics Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Final Mathematics Books in Hindi PDF

MA Final Mathematics Books in Hindi PDF MA Final Mathematics Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Final Sanskrit Literature Books PDF

MA Final Sanskrit Literature Books PDF MA Final Sanskrit Literature Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Previous Sanskrit Literature Books PDF

MA Previous Sanskrit Literature Books PDF MA Previous Sanskrit Literature Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Final Rajasthani Literature Books PDF

MA Final Rajasthani Literature Books PDF MA Final Rajasthani Literature Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago