General Knowledge

Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download

Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download

Q.239 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के नए महानिदेशक बने है?

(a) अरविन्द चक्रवर्ती(b) राकेश सैन(c) सिद्धार्थ लोंगजाम(d) यशपाल सिंह

उत्तर देखें
2021-04-15 : हाल ही में, सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) का नया महानिदेशक बनाया गया है। पाठकों को बता दे की वह “नवीन अग्रवाल” का स्थान लेंगे। लोंगजाम अभी खेल मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं और अभी निलंबित चल रही राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) के सीईओ की भूमिका भी निभा रहे हैं।

Q.238 :  हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित पूर्व भारतीय खिलाड़ी ‘बलबीर सिंह जूनियर’ का निधन हुआ है?

(a) हॉकी(b) फुटबॉल(c) क्रिकेट(d) कुश्ती

उत्तर देखें
2021-04-15 : हाल ही में, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी ‘बलबीर सिंह जूनियर’ का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की बलबीर सिंह वर्ष 1958 जापान के टोक्यो् में आयोजित एशियाई खेलों में भारत को रजत पदक दिलाने वाली टीम का अहम हिस्साय रहे थे। बलबीर सिंह जूनियर को संसारपुर (जालंधर) से भारत की “हॉकी नर्सरी” के रूप में जाना जाता है। गांव के कई बच्चों की तरह, बलबीर सिंह जूनियर ने भी छह साल की उम्र में अपने जीवन के शुरूआती दिनों में हॉकी में कदम रखा और 1951 में जब भारतीय हॉकी टीम ने अफगानिस्तान का दौरा किया तो उन्हें भारत के लिए खेलने के लिए चुना गया।

Q.237 :  प्रतिवर्ष पुरे भारत में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) कब मनाई जाती है?

(a) 11 अप्रैल को(b) 14 अप्रैल को(c) 18 अप्रैल को(d) 15 अप्रैल को

उत्तर देखें
2021-04-15 : हाल ही में, 14 अप्रैल 2021 को पुरे भारत में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई गयी है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य योगदान के कारण अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। यह 14 अप्रैल 1891 का दिन था जब दलितों के हक की लड़ाई लड़ने वाला और भारत के संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। उनका जन्म मध्य प्रदेश के महु में हुआ था।

Q.236 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने है?

(a) अनिल शर्मा(b) राजपाल गौरा(c) सुशील चंद्रा(d) सीताराम यादव

उत्तर देखें
2021-04-13 : हाल ही में, सुशील चंद्रा को भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की चंद्रा सेवानिवृत हो चुके चुनाव आयुक्त “सुनील अरोड़ा” की जगह लेंगे। यह भी ध्यान दे की चंद्रा को 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है। चंद्रा का कार्यकाल 14 मई, 2022 तक रहेगा।

Q.235 :  हाल ही में, कौन नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की पहली महिला महानिदेशक बनी है?

(a) रितु जयसवाल(b) अंकिता चौधरी(c) विशाखा लोखंडे(d) पूनम गुप्ता

उत्तर देखें
2021-04-13 : हाल ही में, पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) को आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने अपना अगला महानिदेशक नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ ही गुप्ता NCAER की पहली महिला महानिदेशक होंगी और वह “शेखर शाह” का स्थान लेंगी जो 2011 से NCAER की अगुवाई कर रहे हैं और मई की शुरूआत में अपना दूसरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

Q.234 :  हाल ही में, दिए गए BAFTA Awards 2021 में किसे ‘बेस्ट फिल्म’ का पुरस्कार मिला है?

(a) ट्विस्ट(b) द डिग(c) नोमाडलैंड(d) हियर बिफोर

उत्तर देखें
2021-04-12 : हाल ही में, वर्ष 2021 के द ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स BAFTA पुरस्कार दिए गये है। जिसमे इस साल इस अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म “नोमाडलैंड” की धूम रही। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी “नोमाडलैंड” ने अपने नाम किया।

Q.233 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, पंजाब राज्य के कोविड वेक्सिनेशन एंबेसडर बने है?

(a) सोनू सूद(b) सन्नी देओल(c) सचिन तेंदुलकर(d) अमिताभ बच्चन

उत्तर देखें
2021-04-12 : हाल ही में, फिल्म अभिनेता “सोनू सूद” पंजाब में कोरोनारोधी टीकाकरण मुहिम के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती।

Q.232 :  हाल ही में, कौन UAE की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री बनी है?

(a) फातिमा मोहम्मद(b) नौरा अल मतरूशी(c) नसीबा फारूकी(d) रहमत अल शबनम

उत्तर देखें
2021-04-12 : हाल ही में, नौरा अल-मतरूशी (Noura al-Matroushi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनी है। अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए दो अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा हुई जिसमे दुबई (Dubai) के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने बताया कि नौरा अल मतरोशी (Noura al-Matroushi) देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी। दूसरे अंतरिक्ष यात्री का नाम मोहम्मद अल मुल्ला (Mohammed al-Mulla) है।

Q.231 :  प्रतिवर्ष ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 09 अप्रैल को(b) 10 अप्रैल को(c) 11 अप्रैल को(d) 12 अप्रैल को

उत्तर देखें
2021-04-10 : हाल ही में, 10 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है, क्योंकि होम्योपैथी के जनक माने जाने वाले जर्मन मूल के ईसाई फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल को ही हुआ था। इस साल उनकी 266वीं जयंती है।

Q.230 :  RBI ने हाल ही में, पेमेंट बैंक में बैलेंस की सीमा को 1 लाख रु. से बढ़ाकर कर दिया है?

(a) 1,5 लाख रु.(b) 2 लाख रु.(c) 2.5 लाख रु.(d) 5 लाख रु.

उत्तर देखें
2021-04-09 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेमेंट बैंक के जरिए एक दिन में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। पाठकों को बता दे की ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। यह पॉलिसी आपके ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल पेमेंट, कार्ड पेमेंट के लिए है। इस पॉलिसी का असर मोबाइल पेमेंट एप पर होगा। पहले जहां एक दिन में रुपए ट्रांसफर करने की सीमा सिर्फ एक लाख रुयए की थी, वहीं अब इसे दोगुना कर दिया गया है।

Q.229 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) के नए अध्यक्ष बने है?

(a) देवीलाल शर्मा(b) विनोद कुमार(c) संजीव कुमार(d) वीरेंदर सिंह

उत्तर देखें
2021-04-09 : हाल ही में, “संजीव कुमार” भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) के नए अध्यक्ष बने है। पाठकों को बता दे की उन्होंने अनुज अग्रवाल की जगह ली है जो करीब तीन महीने से एएआई के अंतरिम अध्यक्ष थे। कुमार 1993 बैच के महाराष्ट्र-कैडर के अधिकारी हैं।

Q.228 :  हाल ही में, भारत की पहली महिला क्रिकेट कॉमेंटेटर …. 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(a) चंद्रा नायड(b) गीता प्रसाद(c) रेणुका राव(d) अश्विनी देसाई

उत्तर देखें
2021-04-08 : हाल ही में, भारत की प्रथम महिला क्रिकेट कॉमेंटेटर ‘चंद्रा नायडू’ का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की उन्होंने नैशनल चैम्पियंस बॉम्बे और एमसीसी की टीमों के बीच इंदौर में वर्ष 1977 में खेले गए क्रिकेट मैच में पहली बार कॉमेंट्री की थी। हालांकि, चंद्रा नायडू क्रिकेट कॉमेंटेटर के रूप में पेशेवर तौर पर लम्बे समय तक सक्रिय नहीं रही थीं।

Q.227 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के लिए मिशन निदेशक बने है?

(a) हरीश चौधरी(b) जितिन प्रसाद(c) महेश कुमार(d) चिंतन वैष्णव

उत्तर देखें
2021-04-08 : हाल ही में, डॉ. चिंतन वैष्णव को ‘अटल इनोवेशन मिशन (AIM)’ के लिए मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वैष्णव इस महीने के अंत में “रामानाथन रामनान” से पदभार ग्रहण करेंगे। रामनन जून 2017 से अटल इनोवेशन मिशन के पहले मिशन निदेशक के रूप में अग्रणी रहे हैं। डॉ. वैष्णव अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में अपने वर्तमान कार्यभार से आगे बढ़ रहे हैं।

Q.226 :  हाल ही में, कौन कोसोवो की नई राष्ट्रपति बनी है?

(a) नाजीमा अख्तर(b) डेली जोह्नास(c) वोजोसा उस्मानी(d) टॉम मेरी

उत्तर देखें
2021-04-08 : हाल ही में, “वोजोसा उस्मानी” को कोसोवो की नई राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। 38 वर्षीय वोजोसा उस्मानी को 120 सीटों वाली संसद में बहुमत के साथ 71 वोट मिले। संसद के कुल 82 सदस्य (सांसद) मौजूद थे, और 11 ने अवैध वोट डाले। पाठकों को बता दे की “हासिम थासी” द्वारा कोसोवो स्पेशल ट्रिब्यूनल द्वारा दिए गए अभियोग पर इस्तीफा देने के बाद नवंबर 2020 में कार्यालय खाली हो गया था। कोसोवो के संविधान के तहत राष्ट्रपति का चुनाव संसद द्वारा किया जाता है।

Q.225 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बने है?

(a) के नागर(b) एस रमण(c) बी कृष्णा(d) एस परमार

उत्तर देखें
2021-04-08 : हाल ही में, एस रमण को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए है। पाठकों को बता दे की यह नियुक्ति आगामी तीन साल की होगी। रमन भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा सेवा के 1991 के बैच के अधिकारी है। रमन्न इस समय नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लि. के मुख्य अधिशासी अधिकारी हैं।

Q.224 :  प्रतिवर्ष ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 07 अप्रैल को(b) 05 अप्रैल को(c) 03 अप्रैल को(d) 06 अप्रैल को

उत्तर देखें
2021-04-07 : हाल ही में, 07 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 07 अप्रैल को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मानने का उद्देश्य दुनिया में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। ध्यान दे की इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है, “एक निष्पोक्ष और स्व्स्था दुनिया का निर्माण” (Building A Fairer, Healthier World) करना।

Q.223 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, तरुण बजाज के स्थान पर आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव नियुक्त किए गए हैं?

(a) हामिद मेमन(b) अजय सेठ(c) हर्षित गोस्वामी(d) प्रकाश ठाकुर

उत्तर देखें
2021-04-07 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह “तरुण बजाज” को नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। अभी वह आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में सचिव हैं। इसके साथ ही बजाज के स्थान पर “अजय सेठ” आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव नियुक्त किए गए हैं।

Q.222 :  केंद्र सरकार ने हाल ही में, किसे नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है?

(a) विष्णु झा(b) चेतन कुमावत(c) तरुण बजाज(d) परेश डिंडा

उत्तर देखें
2021-04-07 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह “तरुण बजाज” को नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। अभी वह आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में सचिव हैं। इसके साथ ही बजाज के स्थान पर “अजय सेठ” आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव नियुक्त किए गए हैं।

Q.221 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख बने है?

(a) जफर महमूद(b) शब्बीर खंडवाला(c) दीपक स्वामी(d) आकाश महेश्वरी

उत्तर देखें
2021-04-06 : हाल ही में, गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) रह चुके “शब्बीर हुसैन शेखदाम खंडवाला” को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का प्रमुख बनाया गया है। पाठकों को बता दे की 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी खंडवाला ने सोमवार को अजीत सिंह से यह पदभार संभाला, जिनका कार्यकाल गत 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गया था।

Q.220 :  हाल ही में, किसे वर्ष 2020 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार मिला है?

(a) आशीष छिल्लर(b) राजेश शर्मा(c) सुमन चक्रबर्ती(d) जीवन प्रसाद

उत्तर देखें
2021-04-06 : हाल ही में, के के बिरला फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2020 का “घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक पुरस्कार” प्रो. सुमन चक्रबर्ती को दिए जाने की घोषणा की गई है। पाठकों को बता दे की प्रो. सुमन चक्रबर्ती ने इंजीनियरिंग विभाग में और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तकनीकियों के विकास में उसके इस्तेमाल के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है।

ध्यान दें -> अभी प्रश्नोत्तर ख़त्म नहीं हुआ है, और अधिक प्रश्नों को देखने के लिए नीचे दिए गए Pages में से नेक्स्ट पेज नंबर पर क्लिक करें

Page: 1 2 3 4 5

admin

View Comments

  • kya yahan aap daily current affairs provide krte hain ?
    agar haan, to batayen ki kin kin bhashao men provide krte hain.

  • 1970me hindi ki visam paristhiti me engineering hindi me pass karne per konsa award milna chahiye

Share
Published by
admin

Recent Posts

MA English Literature Question Papers 2023 PDF

MA English Literature Question Papers 2023 PDF MA English Literature Question Papers 2023 PDF -…

2 years ago

MA Sanskrit Literature Question Papers 2023 PDF

MA Sanskrit Literature Question Papers 2023 PDF MA Sanskrit Literature Question Papers 2023 PDF -…

2 years ago

MA Hindi Literature Question Papers 2023 PDF

MA Hindi Literature Question Papers 2023 PDF MA Hindi Literature Question Papers 2023 PDF -…

2 years ago

MA Previous Geography Books in Hindi PDF

MA Previous Geography Books in Hindi PDF MA Previous Geography Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Final Geography Books in Hindi PDF

MA Final Geography Books in Hindi PDF MA Final Geography Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago

MA Previous Education Books in Hindi PDF

MA Previous Education Books in Hindi PDF MA Previous Education Books in Hindi PDF – इस…

2 years ago