General Knowledge

Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download

Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download

Q.279 :  हाल ही में, किसने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप-2021 का ख़िताब जीता है?

(a) स्टीफन हेंड्री(b) स्टीव डेविस(c) शॉन मर्फी(d) मार्क सेल्बी

उत्तर देखें
2021-05-05 : हाल ही में, मार्क सेल्बी ने शॉन मर्फी को फाइनल में 18-15 से हराकर विश्व स्नूकर चैंपियनशिप (World Snooker Championship 2021) का खिताब जीता है। पाठकों को बता दे की सेल्बी ने चौथी बार विश्व खिताब हासिल किया। केवल स्टीफन हेंड्री (सात), रोनी ओ सुलिवान, रे रीयर्डन और स्टीव डेविस (सभी छह) ने उनसे अधिक खिताब जीते हैं। सेल्बी इससे पहले 2014, 2016 और 2017 में विश्व चैंपियन बने थे।

Q.278 :  प्रतिवर्ष ‘विश्व अस्थमा दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) मई महीने के पहले रविवार को(b) मई महीने के पहले सोमवार को(c) मई महीने के पहले मंगलवार को(d) मई महीने के पहले बुधवार को

उत्तर देखें
2021-05-04 : हाल ही में, 04 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है। इसलिए इस बार इसे 04 मई को मनाया गया है। आज के समय में वायु प्रदूषण को देखते हुए अस्थमा के रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस बीमारी से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, सब लोग प्रभावित हो रहे हैं। अस्थमा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और शिक्षित करने के लिए इस दिन को पूरे विश्व में मनाया जाता है।

Q.277 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने है?

(a) अभिनव चोटाला(b) राजवीर सिंह पारीक(c) प्रफुल्ल चन्द्र पंत(d) मनोहर दास खन्ना

उत्तर देखें
2021-05-04 : हाल ही में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य उत्तराखंड मूल के न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चन्द्र पंत को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दे की न्यायमूर्ति पंत आयोग के सदस्य के रूप में 22 अप्रैल 2019 को नियुक्त हुए थे। पंत उत्तराखंड के पहले विधि एवं न्याय सचिव रह चुके हैं। जबकि 13 अगस्त 2014 से 29 अगस्त 2017 तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं।

Q.276 :  हाल ही में, किस देश के खिलाड़ी ‘थिसारा परेरा’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?

(a) ऑस्ट्रेलिया(b) श्रीलंका(c) अफगानिस्तान(d) नेपाल

उत्तर देखें
2021-05-04 : हाल ही में, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी ‘थिसारा परेरा’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाठकों को बता दे की परेरा ने 6 टेस्ट, 166 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। वनडे में परेरा सबसे ज्याीदा सफल रहे। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2,338 रन बनाने के साथ-साथ 175 विकेट भी निकाले।

Q.275 :  हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व ‘बिक्रमजीत कंवरपाल’ का निधन हुआ है, वह थे?

(a) अभिनेता(b) लेखक(c) गणितज्ञ(d) पूर्व क्रिकेटर

उत्तर देखें
2021-05-03 : हाल ही में, जाने-माने अभिनेता ‘बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal)’ का 52 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है। बिक्रमजीत को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता रहा है। उनका जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। बिक्रमजीत कंवरपाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

Q.274 :  हाल ही में, कौन बीपी कानूनगो की जगह RBI के नए डिप्टी गवर्नर बने है?

(a) एस जयशकर(b) के घोषाल(c) टी रविशंकर(d) एम बारवाल

उत्तर देखें
2021-05-03 : हाल ही में, टी रविशंकर को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वह बीपी कानूनगो का स्थान लेंगे। रविशंकर आरबीआई के चार डिप्टी गवर्न स्तर के अधिकारियों में एक होंगे। आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर में माइकल डी पात्रा, मुकेश जैन और राजेश्चर राव शामिल हैं।

Q.273 :  प्रतिवर्ष ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 30 अप्रैल को(b) 02 मई को(c) 03 मई को(d) 04 मई को

उत्तर देखें
2021-05-03 : हाल ही में, 03 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 03 मई को दुनियाभर में स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में UNESCO के महासम्मेलन में अपनाई गई सिफारिश के बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया था।

Q.272 :  प्रतिवर्ष ‘विश्व हास्य दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 01 मई को(b) 02 मई को(c) 03 मई को(d) 04 मई को

उत्तर देखें
2021-05-03 : हाल ही में, 02 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार वर्ष 1998 में मुंबई में मनाया गया था। वर्ल्डवाइड लाफ्टर योगा मूवमेंट के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया ने लाफ्टर थैरेपी के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा लोगों में बढ़ रहे स्ट्रेस व डिप्रेशन को दूर करने के लिए इस अन्तरराष्ट्रीय हास्य दिवस मनाने की शुरूआत की थी।

Q.271 :  हाल ही में, कौन सड़कों पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला पहला देश बना है?

(a) ऑस्ट्रेलिया(b) जापान(c) ब्रिटेन(d) रूस

उत्तर देखें
2021-05-02 : हाल ही में, 28 अप्रैल, 2021 को ब्रिटेन (United Kingdom) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसकी सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि, वह अपने मोटर मार्गों पर धीमी गति से सेल्फ-ड्राइविंग कारों के उपयोग को नियमित करेगा। इस किस्म के पहले वाहन वर्ष, 2021 में सार्वजनिक सड़कों पर अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।

Q.270 :  प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 30 अप्रैल को(b) 01 मई को(c) 02 मई को(d) 28 अप्रैल को

उत्तर देखें
2021-05-02 : हाल ही में, 01 मई 2021 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को लेबर डे, मई दिवस, और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत 01 मई 1886 को अमेरिका में एक आंदोलन से हुई थी। इस आंदोलन के दौरान अमेरिका में मजदूर काम करने के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किए जाने को लेकर आंदोलन पर चले गए थे। 1 मई, 1886 के दिन मजदूर लोग रोजाना 15-15 घंटे काम कराए जाने और शोषण के खिलाफ पूरे अमेरिका में सड़कों पर उतर आए थे। इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें यह ऐलान किया गया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन सभी कामगारों और श्रमिकों का अवकाश रहेगा।

Q.269 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, बजाज ऑटो (Bajaj-Auto) के नए चेयरमैन बने है?

(a) प्रदीप बजाज(b) नीरज बजाज(c) योगेश बजाज(d) सुरेश बजाज

उत्तर देखें
2021-04-30 : हाल ही में, नीरज बजाज को बजाज ऑटो (Bajaj-Auto) ने अपने नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वह राहुल बजाज का स्थान लेंगे। बजाज समूह करीब 95 साल पुराना है और खुद राहुल बजाज 82 साल के हो चुके हैं। वह बजाज समूह के प्रमुख हैं। उनका नेटवर्थ करीब 6.5 अरब डॉलर है।

Q.268 :  हाल ही में, कौन वन्य अन्वेषक पुरस्कार के लिए चुनी जाने वालीं प्रथम भारतीय महिला बनी है?

(a) सुगंधा शर्मा(b) कृति कारंथ(c) अवनी जयसवाल(d) माधुरी राय

उत्तर देखें
2021-04-30 : हाल ही में, वन्यजीव अध्ययन केंद्र, बंगलूरू में मुख्य संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. कृति कारंथ को वर्ष 2021 के लिए वन्य अन्वेषक पुरस्कार (WILD Innovator Award) से नवाजा गया है। पाठकों को बता दे की वह पहली भारतीय और एशियाई महिला हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Q.267 :  हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘रोहित सरदाना’ का निधन हुआ है, वह थे?

(a) पत्रकार(b) वैज्ञानिक(c) गायक(d) अभिनेता

उत्तर देखें
2021-04-30 : हाल ही में, 30 अप्रैल 2021 को मशहूर पत्रकार ‘रोहित सरदाना’ का हार्ट अटैक के कारण 41 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। लंबे समय तक “जी न्यूज” में एंकर रहे रोहित सरदाना वर्तमान में “आज तक” न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। बता दे की वर्ष 2018 में रोहित सरदाना को “गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार” से नवाजा गया था।

Q.266 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के अगले वित्त सचिव नियुक्त किए गये है?

(a) अजय सेठ(b) देवाशीष पांडा(c) टीवी सोमनाथन(d) एमके नरसिम्हा

उत्तर देखें
2021-04-29 : हाल ही में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव रहे “टीवी सोमनाथन” को भारत का अगला वित्त सचिव (Finance Secretary) नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यह भी ध्यान दे की वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) में सभी सचिवों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही वित्त सचिव नामित किया जाता है।

Q.265 :  हाल ही में, कौन सीमा सड़क संगठन (BRO) की प्रथम महिला कमांडिंग अधिकारी बनी है?

(a) नमिता राव(b) ज्योति वर्मा(c) पुष्पा राव(d) वैशाली हिवासे

उत्तर देखें
2021-04-29 : हाल ही में, ‘वैशाली हिवासे’ को सीमा सड़क संगठन (BRO) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की भारत-चीन सीमा पर सेना और जरूरी सामग्री की आवाजाही की उन पर जिम्मेदारी होगी। वैशाली करगिल में एक कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। ध्यान दे की BRO की स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी। इस सीमा सड़क संगठन में 41600 अधिकृत बल कार्य कर रहा है, जिसमें 2426 अधिकारी और 39174 अधीनस्थ शामिल हैं। इस संगठन का मुख्य कार्य रणनीतिक सड़क और संबंधित बुनियादी ढांचे को बनाने व बनाए रखने का है।

Q.264 :  प्रतिवर्ष ‘अन्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 26 अप्रैल को(b) 28 अप्रैल को(c) 29 अप्रैल को(d) 30 अप्रैल को

उत्तर देखें
2021-04-29 : हाल ही में, 29 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में अन्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के उद्देश्य से 29 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम “पर्पज ऑफ डांस यानी नृत्य का उद्देश्य” है। ये बात सभी जानते हैं कि नृत्य करने से तनाव दूर होने में मदद मिलती है। जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, ऐसे में लोगों को तनाव में राहत देने के लिए इस बार की थीम ये रखी गई है।

Q.263 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, NCDEX के नए MD & CEO बने है?

(a) गोविन्द प्रसाद(b) भवानी सिंह(c) राजपाल मेघवाल(d) अरुण रस्ते

उत्तर देखें
2021-04-29 : हाल ही में, नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) ने अरुण रस्ते को आगामी 5 साल के लिये एक्सचेंज के नये प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। फ़िलहाल अरुण रस्ते राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) में कार्यकारी निदेशक हैं। इससे पहले वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर- सरकारी संगठन एनजीओ आईआरएफटी के साथ काम कर चुके हैं।

Q.262 :  हाल ही में, जारी SIPRI की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक कौन सैन्य खर्च करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बना है?

(a) अमेरिका(b) चीन(c) भारत(d) जापान

उत्तर देखें
2021-04-29 : हाल ही में, जारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की तरफ से आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनिया का सैन्य खर्च 1,981 अरब डॉलर रहा जो 2019 के मुकाबले 2.6 फीसदी ज्यादा है। SIPRI के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में पूरी दुनिया में सेना पर होने वाला खर्च 1,981 अरब डॉलर रहा है जो 1988 के बाद सबसे ज्यादा है। 2020 में पूरी दुनिया में होने वाले सैन्य खर्च में भारत की हिस्सेदारी 3.7 फीसदी है जो अमेरिका और चीन को बाद तीसरे पायदान पर है।

Q.261 :  हाल ही में, किस देश ने अपने पहले मंगल रोवर का नाम ‘झुरोंग (Zhurong)’ रखा है?

(a) जापान(b) चीन(c) यूएई(d) फ़्रांस

उत्तर देखें
2021-04-28 : हाल ही में, चीन ने अपने पहले मार्स रोवर को “झुरोंग (Zhurong)” नाम दिया गया है। पाठकों को बता दे की फ़िलहाल यह रोवर चीन के मार्स प्रोब तियानवेन -1 पर स्थित है, जिसने 24 फरवरी को मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था और जीवन के साक्ष्य खोजने के लिए यह मई माह में लाल ग्रह पर उतरेगा।

Q.260 :  हाल ही में, दिए गए Oscar Awards 2021 में किसे ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड मिला है?

(a) जेम्स फिलोनो(b) एंथनी हॉपकिंस(c) एंडी जोल्क(d) रियान क्लार्क

उत्तर देखें
2021-04-28 : हाल ही में, सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscar Awards 2021) की घोषणा हुई है जिनमे बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड नोमैडलैंड (Nomadland) को मिला है, जबकि बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) ने द फादर (The Father) के लिए जीता है। पाठकों को बता दे की वह यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज ऐक्‍टर बन गए हैं। इसके साथ ही बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को नोमैडलैंड के लिए मिला है।

ध्यान दें -> अभी प्रश्नोत्तर ख़त्म नहीं हुआ है, और अधिक प्रश्नों को देखने के लिए नीचे दिए गए Pages में से नेक्स्ट पेज नंबर पर क्लिक करें

Page: 1 2 3 4 5

admin

View Comments

  • kya yahan aap daily current affairs provide krte hain ?
    agar haan, to batayen ki kin kin bhashao men provide krte hain.

  • 1970me hindi ki visam paristhiti me engineering hindi me pass karne per konsa award milna chahiye

Share
Published by
admin

Recent Posts

Azamgarh University Books 2023 PDF

Azamgarh University Books 2023 PDF Azamgarh University Books 2023 PDF: इस पेज पर आजमगढ़ यूनिवर्सिटी…

1 year ago

NSOU Study Material PDF

NSOU Study Material PDF Download NSOU Study Material PDF Download: On this page, you can…

1 year ago

SNPV Question Papers 2024 PDF Download

SNPV Raigarh Question Papers 2024 PDF Download SNPV Question Papers - इस पेज पर "शहीद…

6 months ago

MA Rajasthani Literature Question Papers 2023 PDF

MA Rajasthani Literature Question Papers 2023 PDF MA Rajasthani Literature Question Papers 2023 PDF -…

2 years ago

MA History Question Papers 2023 PDF

MA History Question Papers 2023 PDF MA History Question Papers 2023 PDF - इस पेज…

2 years ago

MA Mathematics Question Papers 2023 PDF

MA Mathematics Question Papers 2023 PDF MA Mathematics Question Papers 2023 PDF - इस पेज…

2 years ago